Get App

Patanjali Foods देने जा रही है अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड, 4 नवंबर को है रिकॉर्ड डेट

Patanjali Foods Interim Dividend: इंटरिम डिविडेंड का भुगतान 23 नवंबर 2024 को या उससे पहले कर दिया जाएगा। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 69.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में पतंजलि फूड्स का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 8154.18 करोड़ रुपये हो गया

Ritika Singhअपडेटेड Nov 03, 2024 पर 3:44 PM
Patanjali Foods देने जा रही है अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड, 4 नवंबर को है रिकॉर्ड डेट
पतंजलि फूड्स के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

Patanjali Foods Dividend: पतंजलि आयुर्वेद की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स के शेयर इस सप्ताह फोकस में रहेंगे। इसकी वजह है कि कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने जा रही है, जिसके ​लिए रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

यह कंपनी की ओर से दिया जाने वाला अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है। इसका ऐलान 24 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग के बाद हुआ था। उस दिन पतंजलि फूड्स ने जुलाई-सितंबर 2024 ​तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी किए थे। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इंटरिम डिविडेंड का भुगतान 23 नवंबर 2024 को या उससे पहले कर दिया जाएगा।

किस हाई पर है Patanjali Foods का शेयर

पतंजलि फूड्स के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन खत्म होने पर शेयर 1811.80 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 25 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 65,500 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 69.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें