Patanjali Foods March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में पतंजलि फूड्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 73.77 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 358.53 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 206.32 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 9692.21 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 8227.63 करोड़ रुपये था।