Get App

Patanjali Foods के शेयरों में तेजी जारी, लगातार तीसरे दिन छुआ नया ऑल-टाइम हाई, ICICI डायरेक्ट ने दी 'BUY' की सलाह

पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) ने हाल में अपनी 4 और कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही एक्सपर्ट्स इस स्टॉक पर बुलिश दिख रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 10:42 AM
Patanjali Foods के शेयरों में तेजी जारी, लगातार तीसरे दिन छुआ नया ऑल-टाइम हाई, ICICI डायरेक्ट ने दी 'BUY' की सलाह
पतंजलि फूड्स के शेयर पिछले एक महीने में करीब 31 फीसदी चढ़े हैं

बाबा रामेदव के समर्थन वाली कंपनी पंतजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) के शेयरों ने लगातार तीसर दिन अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर स्टॉक दिन के कारोबार के दौरान 1,495 रुपये के स्तर तक गया, जो इसका नया ऑल-टाइम हाई है। इससे पहले Patanjali Foods ने बुधवार 21 सितंबर को 1,467.25 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई छुआ था।

हालांकि दिन का कारोबार बढ़ने के साथ Patanjali Foods के शेयरों में गिरावट देखी गई और कारोबार बंद होने के समय, NSE पर यह 0.85% की बढ़त के साथ 1,479.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर की कीमत करीब 31 फीसदी चढ़ चुकी है। स्टॉक में तेजी के साथ पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप बढ़कर 53.46 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

ICICI डायरेक्ट ने दी बाय रेटिंग

पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) ने हाल में अपनी 4 और कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही एक्सपर्ट्स इस स्टॉक पर बुलिश दिख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट, ने 20 सितंबर को जारी एक रिपोर्ट में पतंजलि फूड्स के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 1,750 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें