बाबा रामेदव के समर्थन वाली कंपनी पंतजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) के शेयरों ने लगातार तीसर दिन अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर स्टॉक दिन के कारोबार के दौरान 1,495 रुपये के स्तर तक गया, जो इसका नया ऑल-टाइम हाई है। इससे पहले Patanjali Foods ने बुधवार 21 सितंबर को 1,467.25 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई छुआ था।