पेटीएम (PAYTM) ने नई लोन स्ट्रैटेजी बनाई है। इसके तहत कंपनी 3-7 लाख तक के लोन का डिस्ट्रिब्यूशन बढ़ाएगी। इसके अलावा कंपनी 50,000 से कम के लोन पर अपना फोकस घटाएगी। कंपनी का कहना है कि RBI की नई गाइडलाइंस का मर्चेंट लोन पर कोई असर नहीं होगा। पेटीएम ने इस प्रकार के लोन डिस्ट्रिब्यूशन के लिए बैंक, NBFCs से करार किया है। कंपनी बैंक, NBFCs के साथ मिलकर पर्सनल, मर्चेंट लोन बांटेगी। पेटीएम के स्टॉक पर दो ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी राय दी है। जेफरीज ने पेटीएम पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर इक्वल-वेट कॉल दी है।