Get App

PAYTM ने बनाई नई लोन स्ट्रैटजी, जानें बोकर्स ने क्यों घटाया टारगेट प्राइस

PAYTM पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य घटा दिया है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,300 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 1050 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि BNPL डिसबर्सल (कुल मिलाकर 55%) अगले 3-4 महीनों में आधा हो जाएगा। FY24-26 के अनुमानित रेवन्यू में 3-10% की कटौती देखने को मिल सकती है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 10:26 AM
PAYTM ने बनाई नई लोन स्ट्रैटजी, जानें बोकर्स ने क्यों घटाया टारगेट प्राइस
PAYTM पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 830 रुपये प्रति शेयर तय किया है

पेटीएम (PAYTM) ने नई लोन स्ट्रैटेजी बनाई है। इसके तहत कंपनी 3-7 लाख तक के लोन का डिस्ट्रिब्यूशन बढ़ाएगी। इसके अलावा कंपनी 50,000 से कम के लोन पर अपना फोकस घटाएगी। कंपनी का कहना है कि RBI की नई गाइडलाइंस का मर्चेंट लोन पर कोई असर नहीं होगा। पेटीएम ने इस प्रकार के लोन डिस्ट्रिब्यूशन के लिए बैंक, NBFCs से करार किया है। कंपनी बैंक, NBFCs के साथ मिलकर पर्सनल, मर्चेंट लोन बांटेगी। पेटीएम के स्टॉक पर दो ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी राय दी है। जेफरीज ने पेटीएम पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर इक्वल-वेट कॉल दी है।

BROKERAGES ON PAYTM

JEFFERIES ON PAYTM

जेफरीज ने पेटीएम पर खरीदारी की रेटिंग दी है। लेकिन इसके शेयर का लक्ष्य घटा दिया है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,300 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 1050 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि BNPL बिजनेस को फिर से कैलिब्रेट किया जाएगा क्योंकि आरबीआई के हालिया उपायों के बाद लेंडिंग पार्टनर्स वापस आ गए हैं। BNPL डिसबर्सल (कुल मिलाकर 55%) अगले 3-4 महीनों में आधा हो जाएगा। मैनेजमेंट ने हाई-टिकट पर्सनल लोन/मर्चेंट लोन की मात्रा बढ़ाकर आंशिक रूप से इसकी भरपाई करने की योजना बनाई है। इसमें सख्ती की मात्रा उम्मीदों से कहीं ज्यादा है। FY24-26 के अनुमानित रेवन्यू में 3-10% की कटौती देखने को मिल सकती है। इससे EBITDA में 12-15% की कटौती होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें