Get App

पेटीएम का बड़ा ऐलान, ब्रोकिंग कंपनी Paytm Money में डालेगी ₹300 करोड़ की नकदी

Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में बड़े बदलाव हो रहे हैं। एक तरफ कंपनी की ज्वाइंट वेंचर ने रियल-मनी गेमिंग बिजनेस बंद कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ इसने अपनी दो सहायक कंपनियों- पेटीएम मनी (Paytm Money) और पेटीएम सर्विसेज (Paytm Services) में ₹455 करोड़ निवेश का ऐलान किया है। जानिए यह निवेश कैसे होगा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 9:02 AM
पेटीएम का बड़ा ऐलान, ब्रोकिंग कंपनी Paytm Money में डालेगी ₹300 करोड़ की नकदी
फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) अपनी दो सहायक कंपनियों- पेटीएम मनी (Paytm Money) और पेटीएम सर्विसेज (Paytm Services) में ₹455 करोड़ निवेश करेगी।

फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) अपनी दो सहायक कंपनियों- पेटीएम मनी (Paytm Money) और पेटीएम सर्विसेज (Paytm Services) में ₹455 करोड़ निवेश करेगी। इसमें से पेटीएम मनी की बात करें तो यह पेटीएम की ब्रोकिंग कंपनी है जिसके ग्राहक पिछले 18 महीने से बढ़ते कॉम्पटीशन और नई कंपनियों की एंट्री से घट रहे हैं। वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम मनी के ₹300 करोड़ और पेटीएम सर्विसेज के ₹155 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू को सब्सक्राइब करेगी। इस निवेश से दोनों सब्सिडरी में वन97 कम्युनिकेशंस की 100% शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। पेटीएम की पैरेंट कंपनी को उम्मीद है कि दोनों सब्सिडरीज में कैश ट्रांजैक्शंस 30 दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा।

पेटीएम मनी इंवेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2025 में इसका टर्नओवर ₹173 करोड़ था जोकि वित्त वर्ष 2024 में ₹194 करोड़ के टर्नओवर के मुकाबले करीब 11% कम रहा। पेटीएम सर्विसेज का फोकस मैनपावर सप्लाई है और वित्त वर्ष 2025 में इसका टर्नओवर ₹252 करोड़ का था।

एक और बड़ा बदलाव हुआ पेटीएम में

पेटीएम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। इसकी ज्वाइंट वेंचर फर्स्ट गेम्स ने रियल-मनी गेमिंग बिजनेस को बंद कर दिया है। कंपनी ने यह फैसला देश में रियल मनी गेम्स को बैन करने से जुड़ा नया कानून आने के चलते किया है। पेटीएम का कहना है कि फर्स्ट गेम्स का फोकस अब दूसरे ऑनलाइन सोशल गेम्स पर रहेगा जिन्हें नए कानून के तहत मंजूरी मिली हुई है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक फर्स्ट गेम्स की वन 97 कम्युनिकेशंस के कंसालिडेटेड प्रॉफिट या लॉस में 1% से कम हिस्सेदारी है और जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक फर्स्ट गेम्स में निवेश की कैरीइंग वैल्यू जीरो है। हालांकि पेटीएम का इसमें करीब ₹200 करोड़ का एक्सपोजर है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रियल मनी गेम्स पर सरकार के प्रतिबंध से फर्स्ट गेम्स की कर्ज चुकाने की क्षमता पर क्या असर पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें