फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) अपनी दो सहायक कंपनियों- पेटीएम मनी (Paytm Money) और पेटीएम सर्विसेज (Paytm Services) में ₹455 करोड़ निवेश करेगी। इसमें से पेटीएम मनी की बात करें तो यह पेटीएम की ब्रोकिंग कंपनी है जिसके ग्राहक पिछले 18 महीने से बढ़ते कॉम्पटीशन और नई कंपनियों की एंट्री से घट रहे हैं। वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम मनी के ₹300 करोड़ और पेटीएम सर्विसेज के ₹155 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू को सब्सक्राइब करेगी। इस निवेश से दोनों सब्सिडरी में वन97 कम्युनिकेशंस की 100% शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। पेटीएम की पैरेंट कंपनी को उम्मीद है कि दोनों सब्सिडरीज में कैश ट्रांजैक्शंस 30 दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा।
