Paytm Payments Bank की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ताजा घटनाक्रम में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया ने मनी लॉन्ड्रिंग मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसकी वित्तीय खुफिया इकाई ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद संकटग्रस्त भुगतान बैंक की जांच शुरू कर दी है कि कुछ संस्थाएं और उनके व्यापार नेटवर्क ऑनलाइन जुए का आयोजन और सुविधा प्रदान करने समेत अवैध गतिविधियों में लगे हुए थे।