Paytm Share News: वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Limited) का बोर्ड 13 दिसंबर को शेयर बायबैक करने का फैसला ले सकता है। पेटीएम विजय शेखर शर्मा की कंपनी है। इसकी पेरेंट कंपनी One 97 Communications Limited है। फिनटेक कंपनी ने 8 दिसंबर को यह बताया कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 13 दिसंबर को है जिसमें वह शेयर बायबैक करने का फैसला ले सकती है। कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव 508 रुपये प्रति शेयर है। PAYTM कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रुपये प्रति शेयर था। इस समय ये अपने इश्यू प्राइस से 76% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।