वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) की सहायक कंपनी Paytm सिंगापुर PayPay कॉर्प में अपना हिस्सा बेचेगी। PayPay कॉर्पोरेशन जापान की पेमेंट फर्म है। PayPay कॉर्प सौदा 2364 करोड़ (41.9 अरब जापानी य़ेन) में हो सकता है डील की रकम का इस्तेमाल कंपनी की भविष्य की योजनाओं में होगा। पेटीएम ग्रुप PayPay को टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट इनोवेशन सपोर्ट जारी रखेगी कंपनी के पास 10,000 करोड़ रुपए का कैश है।
