Get App

Paytm share price : 7 महीनों की लगातार तेजी के बाद कितना बाकी है दम, जानिए क्या है स्टॉक पर प्रकाश गाबा की राय

प्रकाश गाबा ने कहा कि Paytm के लिए 1000 रुपए का स्तर एक साइकोलॉजिकल रजिस्टेंस है। इस लेवल को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। स्टॉक में 300-400 रुपए के आसपास से जो मूव शुरू हुआ है वह लगातार 1000 रुपए के आसपास आ गया है और ये अभी भी बहुत अच्छा चल रहा है। स्टॉक करीब सात महीने से अपमूव में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 12:12 PM
Paytm share price : 7 महीनों की लगातार तेजी के बाद कितना बाकी है दम, जानिए क्या है स्टॉक पर प्रकाश गाबा की राय
Paytm की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर फिलहाल एनएसई पर 6.75 रुपए यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 982.75 रुपए के आसपास दिख रहा है

वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) की सहायक कंपनी Paytm सिंगापुर PayPay कॉर्प में अपना हिस्सा बेचेगी। PayPay कॉर्पोरेशन जापान की पेमेंट फर्म है। PayPay कॉर्प सौदा 2364 करोड़ (41.9 अरब जापानी य़ेन) में हो सकता है डील की रकम का इस्तेमाल कंपनी की भविष्य की योजनाओं में होगा। पेटीएम ग्रुप PayPay को टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट इनोवेशन सपोर्ट जारी रखेगी कंपनी के पास 10,000 करोड़ रुपए का कैश है।

Paytm की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर फिलहाल एनएसई पर 6.75 रुपए यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 982.75 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का आज का दिन का हाई 1,007 रुपए और दिन का लो 976.55 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,085,537 शेयर और मार्केट कैप 62,635 रुपए है।

इस स्टॉक पर अपनी राय देते हुए प्रकाश गाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा ने कहा कि Paytm के लिए 1000 रुपए का स्तर एक साइकोलॉजिकल रजिस्टेंस है। इस लेवल को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। स्टॉक में 300-400 रुपए के आसपास से जो मूव शुरू हुआ है वह लगातार 1000 रुपए के आसपास आ गया है और ये अभी भी बहुत अच्छा चल रहा है। स्टॉक करीब सात महीने से अपमूव में हैं। ऐसे में अब स्टॉक में अब थकान की स्थिति दिख रही है। ऐसे में इस स्टॉक में अभी निवेश करने के लिए रुकना चाहिए। स्टॉक के लिए 800 रुपए के आसपास मजबूत सपोर्ट है। अगर ये इस लेवल के आसपास मिलता है तो खरीदारी का बहुत अच्छा मौका होगा। 800 तक करेक्ट होने के बाद में स्टॉक में फिर से नया अपमूव शुरू हो सकता है। फिलहाल अभी स्टॉक के लिए 1000 रुपए के स्तर को पार कर मुश्किल लग रहा है। ट्रेडिंग के नजरिए से 950 रुपए के आसपास स्टॉप लॉस सेट करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें