Paytm Share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरों पर आज लगातार दूसरे दिन स्ट्राइक हो गई और यह लोअर सर्किट पर आ गया। लोअर सर्किट का मतलब है कि इसके शेयरों का मार्केट में कोई खरीदार ही नहीं है। इसके शेयरों में यह तेज बिकवाली केंद्रीय बैंक RBI के एक्शन के चलते है। आरबीआई ने दो दिन पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के कारोबार पर कई बड़े प्रतिबंध लगा दिए। इसके चलते अगले दिन यानी 1 फरवरी को शेयर लोअर सर्किट पर आ गए और आज फिर इसमें लोअर सर्किट लग गया और इसी पर आज भी बंद हुआ। अब इसके शेयर BSE पर 487.05 रुपये के भाव पर हैं। पेटीएम के शेयर दो दिन में करीब 274 रुपये नीचे आए हैं और निवेशकों के करीब ₹17.4 हजार करोड़ डूब गए।