Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में आज 13 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक उछलकर 1,187 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। पेटीएम के शेयरों में यह उछाल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिली एक मंजूरी के बाद आई है। RBI ने पेटीएम की सहयोगी कंपनी 'पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL)' को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।