Get App

Paytm Share Price: मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर 5% चढ़े शेयर, ब्रोकरेज ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह

Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के शेयरों में आज अच्छी तेजी दिखी। मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर आज यह 5 फीसदी से अधिक उछल गया। ब्रोकरेज भी इसके नतीजे को लेकर बहुत उत्साहित है और गोल्डमैन ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। चेक करें इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 08, 2023 पर 5:32 PM
Paytm Share Price: मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर 5% चढ़े शेयर, ब्रोकरेज ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह
Paytm ने तेजी से अपना घाटा कम किया है। मार्च 2023 तिमाही में इसे 168 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि एक साल पहले की समान अवधि में इसे 763 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के लिए मार्च तिमाही शानदार रही। इसके चलते आज पेटीएम के शेयरों की खरीदारी दमदार दिख और यह 5 फीसदी से अधिक उछलकर बीएसई पर इंट्रा-डे में 729.35 रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज भी इसके नतीजे को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और पैसे लगाने की सलाह दी है। कंपनी के सेहत की बात करें तो इसने तेजी से अपना घाटा कम किया है। मार्च 2023 तिमाही में इसे 168 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि एक साल पहले की समान अवधि में इसे 763 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसके शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई पर 4.95 फीसदी की मजबूती के साथ 723.60 रुपये (Paytm Share Price) पर बंद हुआ है।

कैसी रही पेटीएम के लिए मार्च तिमाही

मार्च तिमाही में पेटीएम का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 2,334 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने पहले सितंबर 2024 तक ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी का लक्ष्य रखा था लेकिन कंपनी ने मोनेटाइजेशन की तेज गति, बेहतरीन कॉस्ट मैनेजमेंट और हायर ऑपरेटिंग लीवरेज के दम पर इसने यह लक्ष्य इसने पहले ही हासिल कर लिया। मार्च तिमाही में एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) कॉस्ट और यूपीआई इनसेंटिव को छोड़ इसका ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर निगेटिव 368 करोड़ रुपये से उछलकर 101 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका पेमेंट्स सर्विसेज रेवेन्यू सालाना आधार पर 41 फीसदी उछलकर 1,467 करोड़ रुपये हो गया। पेटीएम का लोन बांटने का कारोबार भी सालाना आधार पर 82 फीसदी उछलकर 1.2 करोड़ पर पहुंच गया और इसकी वैल्यू 253 फीसदी बढ़कर 12,554 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें