दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के लिए मार्च तिमाही शानदार रही। इसके चलते आज पेटीएम के शेयरों की खरीदारी दमदार दिख और यह 5 फीसदी से अधिक उछलकर बीएसई पर इंट्रा-डे में 729.35 रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज भी इसके नतीजे को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और पैसे लगाने की सलाह दी है। कंपनी के सेहत की बात करें तो इसने तेजी से अपना घाटा कम किया है। मार्च 2023 तिमाही में इसे 168 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि एक साल पहले की समान अवधि में इसे 763 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसके शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई पर 4.95 फीसदी की मजबूती के साथ 723.60 रुपये (Paytm Share Price) पर बंद हुआ है।