Get App

Paytm में अब विजय शेखर शर्मा की होगी सबसे अधिक हिस्सेदारी, खुलासे पर रॉकेट बने शेयर, 12% का उछाल

Paytm News: फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ने वाली है। अब विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) पेटीएम के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हो जाएंगे। पहले सबसे अधिक शेयर ऐंटफिन (AntFin) के पास थे। इस ऐलान पर पेटीएम के शेयर रॉकेट बन गए और 12 फीसदी उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 07, 2023 पर 11:06 PM
Paytm में अब विजय शेखर शर्मा की होगी सबसे अधिक हिस्सेदारी, खुलासे पर रॉकेट बने शेयर, 12% का उछाल
Paytm News: पेटीएम के लिए पॉजिटिव यह है कि चीन की अली बाबा ग्रुप की ऐंटफिन ओसीडी के लिए राजी हुई है यानी कि इसका पेटीएम की कारोबारी ग्रोथ पर भरोसा है।

Paytm News: फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ने वाली है। अब विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) पेटीएम के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हो जाएंगे। पहले सबसे अधिक शेयर ऐंटफिन (AntFin) के पास थे। हालांकि अब आज 7 अगस्त को पेटीएम ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी ऐंटफिन के साथ एक एग्रीमेंट हुआ है जिसके तहत विजय इसकी 10.3 फीसदी हिस्सेदारी ऐंटफिन से खरीदेंगे।

इसका असर पेटीएम के शेयरों पर भी दिख रहा है और इंट्रा-डे में बीएसई पर यह करीब 12 फीसदी उछलकर 887.55 रुपये पर पहुंच गया था। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है और दिन के आखिरी में यह 6.95 फीसदी की तेजी के साथ 850.75 रुपये (Paytm Share Price) पर बंद हुआ है।

कितनी हो जाएगी Paytm में Vijay Shekhar Sharma की हिस्सेदारी

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक पेटीएम की 10.3 फीसदी हिस्सेदारी रीसाइलेंट एसेट मैनेजमेंट बीवी खरीदेगी। यह विदेश में स्थित है और इसमें विजय शेखर शर्मा की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐंटफिन के साथ एग्रीमेंट पूरा होने के बाद विजय की इसमें 19.42 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी जबकि ऐंटफिन की हिस्सेदारी घटकर 13.5 फीसदी पर आ जाएगी। यह सौदा मार्केट के बाहर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें