Paytm Shares: पेटीएम ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि बाजार नियामक सेबी से पेटीएम मनी को रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर सर्विसेज देने की मंजूरी मिल गई है। इस खुलासे पर आज पेटीएम के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में 8 फीसदी से अधिक उछल गए। आज बीएसई पर यह 7.79 फीसदी की बढ़त के साथ 742.45 रुपये के भाव (Paytm Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.51 फीसदी के उछाल के साथ 747.40 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। पेटीएम को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है, जब यह अपने फीचर्स का विस्तार कर रही है और इस महीने इसने ‘UPI Trading Blocks’ शुरू किया था।