Paytm Target Price: केंद्रीय बैंक RBI की कार्रवाई के चलते चार महीने से भी कम समय में फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर 59 फीसदी टूटकर मई में 310 रुपये तक आ गए थे। इसमें से 42 फीसदी तो महज तीन कारोबारी दिनों में ही टूट गए थे, जब आरबीआई ने पेटीएम पर कार्रवाई की थी। इन तीन दिनों में इसमें लगातार दो दिनों तक 20-20 फीसदी और तीसरे दिन 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था। अब एक बार फिर इसमें बिकवाली का दबाव दिख सकता है और ब्रोकरेज का मानना है कि इसके शेयर फिर 300 रुपये के लेवल तक फिसल सकता है। अभी BSE पर यह 411.30 रुपये के भाव पर है।