Get App

Paytm Shares: 25% टूटकर ₹300 पर आ जाएगा शेयर? इस कारण एक्सपर्ट ने जताई आशंका

Paytm Target Price: रिकॉर्ड निचले स्तर से पेटीएम के शेयर करीब 33 फीसदी रिकवर हो चुके हैं। हालांकि मौजूदा भाव के हिसाब से आईपीओ निवेशकों का 81 फीसदी पैसा डुबोने वाले इस शेयर में अभी बड़ी गिरावट आ सकती है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक इसके शेयर नीचे फिसलने का रिकॉर्ड बना सकते हैं और अबकी बार यह 300 रुपये के लेवल तक फिसल सकता है। जानिए ऐसा क्यों?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 22, 2024 पर 7:22 PM
Paytm Shares: 25% टूटकर ₹300 पर आ जाएगा शेयर? इस कारण एक्सपर्ट ने जताई आशंका
Paytm और Zomato के बीच एक डील को लेकर बातचीत हो रही है। इस डील के तहत पेटीएम फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को 5-8 फीसदी के टेक रेट यानी अपने हाई मार्जिन वाले मूवीज और इवेंट टिकटिंग बिजनेस जोमैटो को सौंप सकती है।

Paytm Target Price: केंद्रीय बैंक RBI की कार्रवाई के चलते चार महीने से भी कम समय में फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर 59 फीसदी टूटकर मई में 310 रुपये तक आ गए थे। इसमें से 42 फीसदी तो महज तीन कारोबारी दिनों में ही टूट गए थे, जब आरबीआई ने पेटीएम पर कार्रवाई की थी। इन तीन दिनों में इसमें लगातार दो दिनों तक 20-20 फीसदी और तीसरे दिन 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था। अब एक बार फिर इसमें बिकवाली का दबाव दिख सकता है और ब्रोकरेज का मानना है कि इसके शेयर फिर 300 रुपये के लेवल तक फिसल सकता है। अभी BSE पर यह 411.30 रुपये के भाव पर है।

Paytm में क्यों आ सकती है 25% की भारी गिरावट?

पेटीएम और जोमैटो के बीच एक डील को लेकर बातचीत हो रही है। इस डील के तहत पेटीएम फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को 5-8 फीसदी के टेक रेट यानी अपने हाई मार्जिन वाले मूवीज और इवेंट टिकटिंग बिजनेस जोमैटो को सौंप सकती है। टेक रेट का मतलब है कि कंपनी एक ट्रांजैक्शन से कितने पैसे कमा रही है। ब्रोकरेज Emkay के मुताबिक इससे कस्टमर ट्रैफिक पर झटका सकता है। इसके अलावा पेटीएम ने अपना जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लाने की योजना को टाल दिया और अब इसका फोकस डिस्ट्रीब्यूशन पर है।

हालांकि जोमैटो के साथ डील का पेटीएम को एक फायदा ये होगा कि जोमैटो इसे 2000 हजार करोड़ रुपये की डील वैल्यू ऑफर कर रही है जो रेवेन्यू का करीब 8 गुना है। इस सौदे के होने पर पेटीएम का कैश बैलेंस बढ़कर 5300 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा और इसका इस्तेमाल कंपनी रिवार्ड्स या कैशबैक प्रोग्राम में कर सकती है। इसके जरिए पेटीएम अपने पेमेंट बिजनेस को पटरी पर ला सकती है। यूपीआई मार्केट में इसका मार्केट शेयर कम हुआ है जो जनवरी में 10.5 फीसदी से गिरकर मई 2024 में 6 फीसदी पर आ गया। हालांकि लंबे से से कारोबारी सुस्ती और घाटे को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी रिड्यूस की रेटिंग को कायम रखा है और 300 रुपये पर टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें