Paytm Shares Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में शुक्रवार 7 जून को 10% की तूफानी तेजी आई। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब उसके अपर सर्किट सीमा को पहले के 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है। सुबह करीब 11 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पेटीएम का शेयर 10% की तेजी के साथ 381.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। NSE ने कहा कि पेटीएम के प्राइस बैंड को बदल दिया गया है, जो 7 जून 2024 से प्रभावी हो गया है।
