Get App

Paytm Stocks: पेटीएम के शेयरों में 5% की जगह क्यों 10% का लगा अपर सर्किट? यहां जानें कारण

Paytm Shares Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में शुक्रवार 7 जून को 10% की तूफानी तेजी आई। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब उसके अपर सर्किट सीमा को पहले के 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है। NSE पर पेटीएम के शेयर 10% की तेजी के साथ 381.30 रुपये पर कारोबार कर रहा थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 11:48 PM
Paytm Stocks: पेटीएम के शेयरों में 5% की जगह क्यों 10% का लगा अपर सर्किट? यहां जानें कारण
Paytm Shares Price: पेटीएम के शेयरों में इस साल करीब 40.98% की गिरावट आ चुकी है

Paytm Shares Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में शुक्रवार 7 जून को 10% की तूफानी तेजी आई। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब उसके अपर सर्किट सीमा को पहले के 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है। सुबह करीब 11 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पेटीएम का शेयर 10% की तेजी के साथ 381.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। NSE ने कहा कि पेटीएम के प्राइस बैंड को बदल दिया गया है, जो 7 जून 2024 से प्रभावी हो गया है।

बता दें कि पेटीएम के शेयरों की सर्किट सीमा को हाल ही में 10% से घटाकर 5% कर दिया गया था। यह कदम पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से हुई एक कार्रवाई के बाद उठाया गया था। RBI ने विभिन्न नियामकीय निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद पेटीएम के शेयरों में भारी उठापटक देखने को मिला था, जिसके देखते हुए एक्सचेजों ने इसके शेयर सर्किट सीमा को घटाकर 5% कर दिया था।

बता दें कि किसी भी शेयर की सर्किट सीमा को स्टॉक एक्सचेंज तय करते हैं। ऐसा किसी भी स्टॉक में भारी उतार-चढ़ाव को रोकने के उद्देश्य से किया जाता है। सर्किट सीमा का मतलब होता है कि शेयर किसी एक दिन में न ही इसकी निचली सीमा से नीचे नहीं गिर सकता है और न ही ऊपरी सीमा से ऊपर उठ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें