Get App

Paytm के शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई, जापान की PayPay में SAR बिक्री की खबर ने बढ़ाई खरीद

Paytm Share Price: SAR बिक्री के बाद भी Paytm, PayPay के साथ अपनी पार्टनरशिप जारी रखेगी और इसे टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट इनोवेशंस का सपोर्ट देती रहेगी। ट्रांजेक्शन के दिसंबर में पूरे होने की उम्मीद है। PayPay जापान में क्यूआर कोड पेमेंट सर्विसेज के मामले में एक जानीमानी कंपनी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 4:14 PM
Paytm के शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई, जापान की PayPay में SAR बिक्री की खबर ने बढ़ाई खरीद
Paytm का शेयर बीएसई पर 9 दिसंबर को सुबह बढ़त के साथ 996 रुपये पर खुला।

Paytm Stock Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में 9 दिसंबर को 3 प्रतिशत तक की तेजी आई और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। कंपनी ने शनिवार, 7 दिसंबर को बताया था कि वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड (Paytm Singapore), जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी पेपे कॉरपोरेशन में स्टॉक एक्वीजीशन राइट्स (SAR) बेच रही है। वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड, One97 Communications के पूर्ण मालिकाना हक वाली सिंगापुर स्थित यूनिट है। Paytm ने बताया कि SAR, सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 को 2,364 करोड़ रुपये में बेचे जाएंगे।

इस अपडेट के बाद पेटीएम का शेयर बीएसई पर 9 दिसंबर को सुबह बढ़त के साथ 996 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत चढ़ा और 1007 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.47 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 971.20 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 155 प्रतिशत चढ़ चुकी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 8 प्रतिशत उछला है।

SAR बेचने को 6 दिसंबर को मिली मंजूरी

6 दिसंबर को क्लैरिफिकेशन में Paytm ने कहा कि वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ने 6 दिसंबर की मीटिंग में SAR बिक्री को मंजूरी दी और इस बारे में पेटीएम को सूचित किया। कंपनी ने यह भी कहा कि इस लेन-देन से उसका कंसोलिडेटेड कैश बैलेंस पेटीएम सिंगापुर को हासिल होने वाले अमाउंट की सीमा तक बढ़ जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें