Paytm Stock Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में 9 दिसंबर को 3 प्रतिशत तक की तेजी आई और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। कंपनी ने शनिवार, 7 दिसंबर को बताया था कि वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड (Paytm Singapore), जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी पेपे कॉरपोरेशन में स्टॉक एक्वीजीशन राइट्स (SAR) बेच रही है। वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड, One97 Communications के पूर्ण मालिकाना हक वाली सिंगापुर स्थित यूनिट है। Paytm ने बताया कि SAR, सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 को 2,364 करोड़ रुपये में बेचे जाएंगे।