Get App

Paytm Shares में लगा लोअर सर्किट, भारी उतार-चढ़ाव की अभी बाकी है पिक्चर

Paytm Share Price Fall: कुछ बड़े निवेशक ऐसे होंगे, जो शेयर बिक्री के लिए थोड़ी तेजी आने के इंतजार में होंगे। वहीं कुछ निवेशक पेटीएम में भारी गिरावट का फायदा उठाकर, इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाह रहे होंगे। मॉर्गन स्टेनली की ओर से 244 करोड़ रुपये की शेयर खरीद को छोड़कर, हाल ही में पेटीएम में किसी और बड़ी ब्लॉक डील की खबर सामने नहीं आई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 12:53 AM
Paytm Shares में लगा लोअर सर्किट, भारी उतार-चढ़ाव की अभी बाकी है पिक्चर
सर्वे के अनुसार इसमें 5000 दुकानदारों को शामिल किया गया है।

Paytm Share Price Fall: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर में 8 फरवरी को 10 प्रतिशत की गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेटीएम के शेयर में अभी और उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसकी वजह है कि कई इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक शेयर बेचने का मौका नहीं मिल सका है। वे इस बात के इंतजार में होंगे कि शेयर में थोड़ी तेजी आ जाए तो वे शेयर बेचें। वहीं कुछ निवेशक पेटीएम में भारी गिरावट का फायदा उठाकर, इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाह रहे होंगे।

31 दिसंबर तक घरेलू म्यूचुअल फंडों के पास Paytm में 6.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं FPI के पास 63.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मॉर्गन स्टेनली की ओर से 244 करोड़ रुपये की शेयर खरीद को छोड़कर, हाल ही में पेटीएम में किसी और बड़ी ब्लॉक डील की खबर सामने नहीं आई है। मार्केट सोर्सेज का कहना है कि कुछ फंड्स ने अपने परचेज प्राइस को कम करने और मौजूदा स्तर पर निवेश का अच्छा मौका जानकर पेटीएम में 7 फरवरी को अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी।

घरेलू म्यूचुअल फंड बचेंगे Paytm में नए निवेश से

सोर्सेज का मानना है कि इतनी ज्यादा अनिश्चितता के बीच बहुत अधिक घरेलू म्यूचुअल फंड, पेटीएम में नया निवेश नहीं करना चाहेंगे। लेकिन उच्च-नेटवर्थ वाले व्यक्ति और फैमिली ऑफिस दांव खेल रहे हैं। कुछ म्यूचुअल फंड मैनेजर भी अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं, क्योंकि उन्हें चिंता है कि उनकी बिक्री से शेयर में और ज्यादा गिरावट आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें