Paytm Share Price Fall: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर में 8 फरवरी को 10 प्रतिशत की गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेटीएम के शेयर में अभी और उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसकी वजह है कि कई इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक शेयर बेचने का मौका नहीं मिल सका है। वे इस बात के इंतजार में होंगे कि शेयर में थोड़ी तेजी आ जाए तो वे शेयर बेचें। वहीं कुछ निवेशक पेटीएम में भारी गिरावट का फायदा उठाकर, इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाह रहे होंगे।