शुक्रवार 8 दिसंबर का दिन पेटीएम (Paytm) के शेयरों के लिए थोड़ा राहत भरा रहा। 7 दिसंबर के कारोबार में 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखने के बाद शुक्रवार को शेयर (Paytm Stock Price) में करीब 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। छोटे पोस्टपेड लोन दिया जाना कम करने के फैसले की घोषणा के बाद ब्रोकरेजेस ने कंपनी के लिए रेवेन्यू अनुमान को कम कर दिया। इससे 7 दिसंबर को पेटीएम के शेयरों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था और कारोबार के अंत में स्टॉक प्राइस 19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 661 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।