Paytm Vs MobiKwik : ऑनलाइन पेमेंट स्पेस में इन दिनों तगड़ा कंपिटीशन देखने को मिल रहा है। Paytm और Mobikwik एक दूसरे के आमने-सामने हैं। UPI में किसकी ग्रोथ ज्यादा अच्छी है, PPI वॉलेट में किसके पास अधिक मार्केट शेयर है..इस तरह के तमाम आंकड़े आ रहे हैं। आइए देखते है कि Paytm Vs Mobikwik में कौन ज्यादा दमदार दिख रहा है। सबस पहले मार्केट कैप की बात करें तो Paytm की मार्केट कैप 53000 करोड़ रुपए है। वहीं, Mobikwik की मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपए है। प्राइस टू सेल्स रेशियो पर नजर डालें तो Paytm के लिए यह 4.5 गुना और Mobikwik के लिए 6.29 गुना है।