Get App

New Age टेक कंपनियों की अक्ल आई ठिकाने, ग्रोथ की जगह अब प्रॉफिट पर बढ़ाया फोकस

पेटीएम, ज़ोमैटो, पॉलिसीबाजार (Paytm, Zomato, Policybazaar) जैसी कंपनियां अपनी स्थापना के बाद से कभी भी लाभ में नहीं रही हैं। मुनाफे की कीमत पर ग्रोथ का पीछा करने के लिए उनकी आलोचना भी की गई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 15, 2022 पर 12:06 PM
New Age टेक कंपनियों की अक्ल आई ठिकाने, ग्रोथ की जगह अब प्रॉफिट पर बढ़ाया फोकस
जमाने की टेक कंपनियां अपने मुनाफे को बढ़ाने पर फोकस करते हुए अपनी निवेश योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने या उनमें कटौती करने की रणनीति पर काम कर रही हैं

अभी बहुत ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब पॉलिसी बाजार (Policybazaar) प्लेटफार्म के जरिए इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार करने वाली न्यू एज टेक कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने कहा था कि वह मुनाफे पर फोकस नहीं कर रही है। उसका फोकस तो ग्रोथ पर है। पीबी फिनटेक के बाद तमाम और न्यू एज टेक कंपनियों की तरफ से भी इसी तरह के बयान आए थे। लेकिन अब इन कंपनियों की वरीयता सूचि में मुनाफा पहले नंबर पर आ गया है।

लिस्टिंग के बाद की पिटाई के बाद बदला रुख

लिस्टिंग के बाद पब्लिक के रेडार पर कुछ समय रहने के बाद इन कंपनियों के रुख में साफ बदलाव देखने को मिल रहा है। इन कंपनियों की तरफ से उठाए जाने वाले कदमों, इनके मैनेजमेंट की कमेंट्री और ऑपरेटिंग परफार्मेंस से साफ पता चलता है कि अब मुनाफे में आना इनकी वरीयता सूचि में पहले नंबर पर आ गया है।

पब्लिक लिस्टिंग के बाद लाभ देने का दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें