अभी बहुत ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब पॉलिसी बाजार (Policybazaar) प्लेटफार्म के जरिए इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार करने वाली न्यू एज टेक कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने कहा था कि वह मुनाफे पर फोकस नहीं कर रही है। उसका फोकस तो ग्रोथ पर है। पीबी फिनटेक के बाद तमाम और न्यू एज टेक कंपनियों की तरफ से भी इसी तरह के बयान आए थे। लेकिन अब इन कंपनियों की वरीयता सूचि में मुनाफा पहले नंबर पर आ गया है।