Get App

HSBC की एशिया लिस्ट में शामिल हुए ये 2 भारतीय शेयर, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने अपनी 'एशिया लिस्ट' में दो भारतीय शेयरों को जगह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) थीम से अलग ग्रोथ खोजने वाले निवेशकों के लिए ये शेयर खास हो सकते हैं। इनमें पीबी फिनटेक (PB Fintech) और फोनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 10:42 AM
HSBC की एशिया लिस्ट में शामिल हुए ये 2 भारतीय शेयर, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
HSBC ने Phoenix Mills के शेयर के लिए 2,110 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने अपनी 'एशिया लिस्ट' में दो भारतीय शेयरों को जगह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) थीम से अलग ग्रोथ खोजने वाले निवेशकों के लिए ये शेयर खास हो सकते हैं। इनमें पीबी फिनटेक (PB Fintech) और फोनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) शामिल हैं। HSBC ने अपनी एशिया लिस्ट में कुल 12 कंपनियों के शेयरों का शामिल हैं। इसमें बाकी 10 भारत के बाहर की कंपनियां हैं।

HSBC ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2026 एशिया के लिए ऐसा साल होगा जब निवेशक AI से आगे बढ़कर कंज्यूमर डिमांड, डिविडेंड्स और भूली-बिसरी ग्रोथ स्टोरीज पर ध्यान देंगे। भारत में कंज्यूमर सेक्टर की मजबूती और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इन दोनों शेयरों को बेहद संभावनाशील माना गया है।

ब्रोकरेज ने PB Fintech में 30% और Phoenix Mills में 23% तक की संभावित बढ़त का अनुमान जताया है। HSBC का कहना है कि ये दोनों कंपनियां आने वाले सालों में दमदार ग्रोथ देने की क्षमता रखती हैं।

PB Fintech के बारे में HSBC ने कहा कि यह कंपनी एक अंडर-पेनेट्रेटेड मार्केट में प्रारंभिक बढ़त रखती है और अब वह तेज विस्तार की स्थिति में है। कंपनी अब उस चरण से आगे निकल चुकी है जहां उसे ग्राहक पाने के लिए भारी खर्च करना पड़ता था। अब इसके पास स्केल बढ़ाने और ऑपरेटिंग लेवरेज का लाभ उठाने का मौका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें