ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने अपनी 'एशिया लिस्ट' में दो भारतीय शेयरों को जगह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) थीम से अलग ग्रोथ खोजने वाले निवेशकों के लिए ये शेयर खास हो सकते हैं। इनमें पीबी फिनटेक (PB Fintech) और फोनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) शामिल हैं। HSBC ने अपनी एशिया लिस्ट में कुल 12 कंपनियों के शेयरों का शामिल हैं। इसमें बाकी 10 भारत के बाहर की कंपनियां हैं।
