Get App

PB Fintech में ब्लॉक डील, फाउंडर्स बेच सकते हैं 10.6 करोड़ डॉलर के शेयर

PB Fintech Block Deal: कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 99.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दोनों फाउंडर ब्लॉक डील में 50.5 लाख शेयर बेच सकते हैं। PB Fintech का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 184.1% बढ़कर ₹171 करोड़ रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 12:24 AM
PB Fintech में ब्लॉक डील, फाउंडर्स बेच सकते हैं 10.6 करोड़ डॉलर के शेयर
PB Fintech का शेयर 25 जून को BSE पर लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 1892.65 रुपये पर बंद हुआ।

PB Fintech Stake Sale: Policybazaar प्लेटफॉर्म की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के को-फाउंडर्स याशीष दहिया और आलोक बंसल कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकते हैं। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि दोनों फाउंडर ब्लॉक डील में 50.5 लाख शेयर बेच सकते हैं। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस ट्रांजेक्शन के लिए बेस प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। शेयर बिक्री लगभग 10.6 करोड़ डॉलर की रह सकती है।

पीबी फिनटेक का शेयर 25 जून को BSE पर लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 1892.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 87000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 99.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

2 साल में शेयर 192 प्रतिशत मजबूत

BSE के डेटा की मानें तो PB Fintech का शेयर 2 साल में 192 प्रतिशत और एक साल में 42 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 महीनों में इसने 18 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है। शेयर का 52 वीक का एडजस्टेड हाई 2,254.95 रुपये है, जो 6 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ था। 52 वीक का एडजस्टेड लो 1,273.25 रुपये 25 जून 2024 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें