PB Fintech Stake Sale: Policybazaar प्लेटफॉर्म की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के को-फाउंडर्स याशीष दहिया और आलोक बंसल कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकते हैं। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि दोनों फाउंडर ब्लॉक डील में 50.5 लाख शेयर बेच सकते हैं। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस ट्रांजेक्शन के लिए बेस प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। शेयर बिक्री लगभग 10.6 करोड़ डॉलर की रह सकती है।