Info Edge stake value in Zomato-PB Fintech: मार्केट में बेयरेश की आंधी में सिर्फ खुदरा निवेशकों के ही पोर्टफोलियो की ही वैल्यू तेजी से नहीं गिर रही है बल्कि इंफो ऐज जैसे दिग्गज निवेशक को भी करारा झटका लगा है। पीबी फिनटेक (PB Fintech) और जोमैटो (Zomato) जैसे स्टॉक्स में बिकवाली के चलते नौकरी (Naukri) की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज इंडिया (Info Edge India) की इन दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी दो महीने में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक घट गई। ब्लूमबर्ग पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक रिकॉर्ड हाई लेवल पर पीबी फिनटेक में इंफो ऐज की हिस्सेदारी करीब ₹20,200 करोड़ और जोमैटो में ₹36,300 करोड़ की थी यानी कुल मिलाकर करीब ₹56,500 करोड़ की थी जो अब घटकर ₹39,700 करोड़ रह गई है।