बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कंसोलिडेशन के मूड में दिखाई दिया। निफ्टी 18600 के करीब दिखाई दिया। बैंक निफ्टी पर हल्का दबाव नजर आया। लेकिन मिडकैप शेयरों में दो दिन की सुस्ती के बाद फिर खरीदारी लौटी। बाजार को IT, रियल्टी मेटल और एनर्जी शेयरों से सपोर्ट मिला। खासकर मिडकैप IT में अच्छी तेजी देखने को मिली। कोफोर्ज, बिड़लासॉफ्ट, नौकरी और इंटलेक्ट डिजाइन 3 से 4% उछल गया। गो फैशन में करीब 13% शेयरों का बड़ा सौदा होन के बाद शेयर करीब 5% फिसला। वहीं डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने आज दो स्टॉक्स में दांव लगाया। डीलर्स ने आज आईडीएफसी और पीईएल के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है