चीन का केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) भारत में चुपचाप अपना पोर्टफोलियो बना रहा है, जबकि भारत और चीन के बीच भू-राजनीतिक संबंध अशांत बने हुए हैं। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) की विभिन्न फाइलिंग से मनीकंट्रोल द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, PBOC के पास वित्त वर्ष 2024 के अंत में कम से कम 35 भारतीय कंपनियों के शेयर थे। इनकी पोर्टफोलियो वैल्यू लगभग 40,000 करोड़ रुपये थी।
