Get App

Petronet LNG के शेयरों को लगा 5% का झटका, Citi ने 'सेल' रेटिंग रखी बरकरार

Petronet LNG Share Price: पेट्रोनेट एलएनजी का मार्केट कैप 49100 करोड़ रुपये के करीब है। बीएसई के मुताबिक, शेयर एक साल में 44 प्रतिशत चढ़ा है। पेट्रोनेट एलएनजी हर साल अपने दाहेज टर्मिनल पर रिगैसिफिकेशन के लिए टैरिफ बढ़ाकर काफी मुनाफा कमा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:13 PM
Petronet LNG के शेयरों को लगा 5% का झटका, Citi ने 'सेल' रेटिंग रखी बरकरार
सिटी का मानना है कि PNGRB का ऑब्जर्वेशन Petronet LNG के लिए एक रेगुलेटरी जोखिम है।

Petronet LNG Stock Price: 2 जनवरी को Petronet LNG के शेयरों में इंट्राडे में 8 प्रतिशत की गिरावट आई और शेयर 317.95 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 5.6 प्रतिशत गिरावट के साथ 327.70 रुपये पर सेटल हुआ। ऐसा टैरिफ के संबंध में नेचुरल गैस रेगुलेटर PNGRB (Petroleum and Natural Gas Regulatory Board) की आलोचनात्मक टिप्पणियों और ब्रोकरेज सिटी के एक नोट के कारण हुआ। सिटी ने स्टॉक को 90-डे के निगेटिव वॉच में रखा है। PNGRB ने कहा है कि कंपनी ने गैस उपभोक्ताओं की कीमत पर मुनाफा कमाया है। रेगुलेटर रिगैसिफिकेशन गतिविधियों को अपने दायरे में लाने के लिए एक फ्रेमवर्क की तैयारी कर रहा है।

रेगुलेटर ने कहा कि Petronet LNG हर साल अपने दाहेज टर्मिनल पर रिगैसिफिकेशन के लिए टैरिफ बढ़ाकर काफी मुनाफा कमा रही है। कंपनी क्षमता विस्तार और बेहतर यूटिलाइजेशन का फायदा नहीं दे रही है। जैसे-जैसे देश भर में नए टर्मिनल स्थापित होते हैं, वे दाहेज के समान ही टैरिफ बेसिस का पालन करते हैं। इस पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

रिगैसिफिकेशन गतिविधियों के लिए क्यों जरूरी है फ्रेमवर्क

PNGRB का मानना ​​है कि रिगैसिफिकेशन गतिविधियों को अपने दायरे में लाने से उचित प्राइसिंग और LNG के इंपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का एफिशिएंट यूटिलाइजेशन सुनिश्चित होगा। रिगैसिफिकेशन की प्रक्रिया का इस्तेमाल एलएनजी को वापस नेचुरल गैस में बदलने के लिए किया जाता है। PNGRB की टिप्पणियों को अनिश्चितता या कंपनी की प्राइसिंग पावर के लिए जोखिम के रूप में देखा जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें