PG Electroplast Block Deal: प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेस (EMS) प्रोवाइडर PG Electroplast Ltd के प्रमोटर हिस्सेदारी बेचने वाले हैं। यह बिक्री ब्लॉक डील के जरिए होगी और इसमें 5.62% इक्विटी यानी 1.59 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। इससे प्रमोटर्स को करीब ₹1,177 करोड़ जुटाने की उम्मीद है।
