Get App

PG Electroplast के प्रमोटर बेचेंगे 5.62% हिस्सेदारी, ब्लॉक डील से जुटाएंगे ₹1177 करोड़ का फंड

PG Electroplast के प्रमोटर 5.62% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचकर ₹1,177 करोड़ जुटाएंगे। कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं और इसे F&O में एंट्री भी मिली है। आइए जानते हैं फ्लोर प्राइस समेत ब्लॉक डील की पूरी डिटेल।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2025 पर 11:48 PM
PG Electroplast के प्रमोटर बेचेंगे 5.62% हिस्सेदारी, ब्लॉक डील से जुटाएंगे ₹1177 करोड़ का फंड
ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस ₹740 प्रति शेयर तय किया गया है।

PG Electroplast Block Deal: प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेस (EMS) प्रोवाइडर PG Electroplast Ltd के प्रमोटर हिस्सेदारी बेचने वाले हैं। यह बिक्री ब्लॉक डील के जरिए होगी और इसमें 5.62% इक्विटी यानी 1.59 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। इससे प्रमोटर्स को करीब ₹1,177 करोड़ जुटाने की उम्मीद है।

इस डील का फ्लोर प्राइस ₹740 प्रति शेयर तय किया गया है, जो कि 26 मई 2025 को NSE पर शेयर के क्लोजिंग प्राइस ₹773.95 के मुकाबले 4.4% कम है। ब्लॉक डील 27 मई को होगी और इसके बाद प्रमोटर्स की बची हुई हिस्सेदारी पर 180 दिनों का लॉक-इन पीरियड लागू होगा। मार्च 2025 तक प्रमोटर्स के पास कंपनी की 49.37% हिस्सेदारी थी।

इस डील से PG Electroplast की लिक्विडिटी बढ़ेगी और इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹21,930 करोड़ है।

PG Electroplast का बिजनेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें