PI Industries Share Price: पीआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 14 नवंबर को भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में शेयर 9 प्रतिशत तक गिरकर 4,045.85 रुपये के भाव पर आ गया। दरअसल कंपनी ने इंडस्ट्री के सामने मौजूद चुनौतियों के बीच वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में तेज कटौती की है। इसी के बाद निवेशकों की ओर से आज बिकवाली देखी जा रही है।