देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज 25 सितंबर को 14 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 14.38 फीसदी की बढ़त के साथ 146.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा डेवलप किए गए सिंगल विंडो आईटी सिस्टम (SWIT) को लॉन्च किया है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 329.06 करोड़ रुपये हो गया।
