PNB Housing Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में आज खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि यह 7 फीसदी से अधिक उछल गया। यह तेजी कार्लील ग्रुप (Carlyle Group) की कंपनी में अपनी बची हुई हिस्सेदारी की बिक्री के खुलासे पर आई है। IIFL Capital के टर्म शीट के मुताबिक $30.8 करोड़ डॉलर यानी करीब 2604 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील में कार्लील ग्रुप ने पीएनबी हाउसिंग में बची हुई 10.44 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। इसके बाद आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.70 फीसदी उछलकर 1087.95 रुपये पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में आज यह 4.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1051.05 रुपये (PNB Housing Finance Share Price) पर बंद हुआ है।