Get App

बैंकिंग शेयरों में निवेश करना चाहते हैं? PNB MetLife के संजय कुमार की यह सलाह आपको मालामाल कर देगी

PNB MetLife के संजय कुमार ने कहा कि कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंट्री स्ट्रॉन्ग रही है। डिमांड और मार्जिन के लिहाज से भी तस्वीर बेहतर होती दिख रही है। बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर में बहुत अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2022 पर 9:53 PM
बैंकिंग शेयरों में निवेश करना चाहते हैं? PNB MetLife के संजय कुमार की यह सलाह आपको मालामाल कर देगी
संजय कुमार ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जियोपॉलिटिकल हालात अनिश्चित दिख रहे हैं।

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की दूसरी तिमाही के कंपनियों के नतीजे (Corporates results) उम्मीद से बेहतर रहे हैं। खासकर कंजम्प्शन (Consumptions) से जुड़ी कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इनमें अपैरल्स, ट्रेवल एंड टूरिज्म, ज्वेलरी, मॉल, रिटेल और प्राइवेट व्हीकल्स शामिल हैं। यह कहना है PNB Metlife के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर संजय कुमार का। उन्हें फाइनेंशियल मार्केट्स का दो दशका का अनुभव है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इकोनॉमी (Economy) और निवेश (Investment) से जुड़े कई मसलों पर चर्चा की।

बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर में बहुत अच्छी संभावनाएं

कुमार ने कहा कि कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंट्री स्ट्रॉन्ग रही है। डिमांड और मार्जिन के लिहाज से भी तस्वीर बेहतर होती दिख रही है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर में बहुत अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। पीएसयू बैंकों के लिए ऑपरेटिंग इनवायरमेंट बहुत पॉजिटिव है। लोन की ग्रोथ बहुत अच्छी दिख रही है। मार्जिन बढ़ा है, ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज नियंत्रण में हैं। क्रेडिट कॉस्ट में भी कमी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें