फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की दूसरी तिमाही के कंपनियों के नतीजे (Corporates results) उम्मीद से बेहतर रहे हैं। खासकर कंजम्प्शन (Consumptions) से जुड़ी कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इनमें अपैरल्स, ट्रेवल एंड टूरिज्म, ज्वेलरी, मॉल, रिटेल और प्राइवेट व्हीकल्स शामिल हैं। यह कहना है PNB Metlife के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर संजय कुमार का। उन्हें फाइनेंशियल मार्केट्स का दो दशका का अनुभव है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इकोनॉमी (Economy) और निवेश (Investment) से जुड़े कई मसलों पर चर्चा की।
