PNC Infratech Share Price: हाईवेज, पुल, फ्लाईओवर, एयरपोर्ट रनवेज, पावर ट्रांसमिशन लाइन्स, वाटर सप्लाई सिस्टम्स और इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी को महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक को 2,039.6 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर नवी मुंबई एयरपोर्ट इंफ्लुएंस नोटिफाइड एरिया (NAINA) डेवलपमेंट की पहल की तहत के मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी 11 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। इसका आज शेयरों पर असर दिख सकता है। 11 अक्टूबर को BSE पर यह 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 440.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।
