Top Bullish Pick By Experts:सितंबर वायदा एक्सपायरी के दिन निफ्टी ने 26 हजार 57 का नया शिखर बनाया। बैंक निफ्टी फ्लैट, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। सरकारी कंपनियों में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSE इंडेक्स करीब 1 परसेंट फिसला है। साथ ही रियल्टी और कैपिटल गुड्स में भी नरमी आई है। हालांकि IT और ऑटो बाजार को सहारा दे रहे हैं। इस बीच सिटी की बुलिश ब्रोकरेज रिपोर्ट से ट्रेंट में 3% का उछाल आया है और शेयर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। सिटी ने 9250 रुपया का टार्गेट दिया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के बाद क्रॉम्पटन 5% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना । MS ने 323 रुपये के टार्गेट दिए है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
