Get App

Power stocks: पावर शेयरों को लगे पंख, टाटा पावर और NHPC पर ब्रोकरेज भी हुए फिदा

Power stocks मेटल,पावर और PSUs में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। एनर्जी इंडेक्स में करीब 6 फीसदी उछाल के साथ NHPC वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही NTPC, CESC और JSW एनर्जी में भी 3 से 4 फीसदी का उछाल आया है। पावर शेयरों में आज जोरदार तेजी है। पावर शेयर ब्रोकरेज की भी रडार पर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 2:25 PM
Power stocks: पावर शेयरों को लगे पंख, टाटा पावर और NHPC पर ब्रोकरेज भी हुए फिदा
CLSA ने NHPC कोआउटपरफॉर्म से अपग्रेड करके हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। लेकिन ज्यादा कैपेक्स के चलते लक्ष्य 120 रुपए से घटाकर 117 रुपए कर दिया है

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार रिकवरी की कोशिश में दिख रहा है। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से करीब 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 22900 के पार कारोबार कर हाँ है। बैंक निफ्टी में करीब 230 अंकों की रिकवरी आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप में दूसरे दिन भी अच्छी तेजी है। मेटल,पावर और PSUs में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। एनर्जी इंडेक्स में करीब 6 फीसदी उछाल के साथ NHPC वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही NTPC, CESC और JSW एनर्जी में भी 3 से 4 फीसदी का उछाल आया है। पावर शेयरों में आज जोरदार तेजी है। पावर शेयर ब्रोकरेज की भी रडार पर हैं। NHPC और टाटा पावर पर खास ब्रोकरेज रिपोर्ट आई है। बताने के लिए मेरे सहयोगी यतिन मोता जुड़े हैं

NHPC पर CLSA

CLSA ने NHPC कोआउटपरफॉर्म से अपग्रेड करके हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। लेकिन ज्यादा कैपेक्स के चलते लक्ष्य 120 रुपए से घटाकर 117 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 25 फीसदी करेक्शन के बाद स्टॉक का वैल्युएशन महंगा नहीं है। स्टॉक में खरीदारी का मौका है। पार्बती 2 हाइड्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत से आय 27 फीसद बढ़ेगी। FY24-28 के दौरान कंपनी की रेगुलेडेट इक्विटी 2 गुना हो सकती है। पावर सेक्टर में रेगुलेडेट इक्विटी का मतलब RoE से है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें