निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार रिकवरी की कोशिश में दिख रहा है। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से करीब 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 22900 के पार कारोबार कर हाँ है। बैंक निफ्टी में करीब 230 अंकों की रिकवरी आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप में दूसरे दिन भी अच्छी तेजी है। मेटल,पावर और PSUs में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। एनर्जी इंडेक्स में करीब 6 फीसदी उछाल के साथ NHPC वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही NTPC, CESC और JSW एनर्जी में भी 3 से 4 फीसदी का उछाल आया है। पावर शेयरों में आज जोरदार तेजी है। पावर शेयर ब्रोकरेज की भी रडार पर हैं। NHPC और टाटा पावर पर खास ब्रोकरेज रिपोर्ट आई है। बताने के लिए मेरे सहयोगी यतिन मोता जुड़े हैं
