Get App

PPFAS MF के राजीव ठक्कर को स्टॉक-दर-स्टॉक और सेक्टर-दर-सेक्टर बॉटम बनने की उम्मीद, ऑटो,पीएसयू और फार्मा में निवेश के मौके

बाजार पर बात करते हुए राजीव ठक्कर ने कहा कि एक अजीब स्थिति बन सकती है, जहां कुछ शेयर आकर्षक लगते हैं लेकिन कुछ शेयर जो महंगे बने हुए हैं वे कमजोर प्रदर्शन करते रहेंगे। जब वैल्युएशन बढ़ जाता है तो निवेश का अवसर मिलना मुश्किल हो जाता है। पिछले वर्ष के अधिकांश समय में हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 1:37 PM
PPFAS MF के राजीव ठक्कर को स्टॉक-दर-स्टॉक और सेक्टर-दर-सेक्टर बॉटम बनने की उम्मीद, ऑटो,पीएसयू और फार्मा में निवेश के मौके
अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए ठक्कर ने कहा कि PPFAS ने ऑटो, पीएसयू और फार्मा कंपनियों में अपनी पोजीशन बढ़ाई है। वे फाइनेंशियल सेक्टर में तेजी से निवेश कर रहे हैं

विभिन्न योजनाओं में ₹1 लाख करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करने वाले PPFAS म्यूचुअल फंड के राजीव ठक्कर का मानना ​​है कि बाजार का बॉटम पूरे बाजार के बॉटम के बजाय स्टॉक-दर-स्टॉक और सेक्टर-दर-सेक्टर आधार पर तय होगा। ठक्कर ने गुरुवार, 20 मार्च को सीएनबीसी-टीवी18 के साथ एक विशेष बातचीत में कहा,"हालांकि हम तीन से चार महीने पहले की तुलना में अब बेहतर वैल्यूएशन पर हैं,लेकिन क्या हम सस्ते वैल्यूएशन स्तर पर हैं? इसका जवाब होगा नहीं। क्या बाजार के बड़े हिस्से में अभी भी वैल्यूएश महंगा है? इसका जवाब होगा हां।"

निफ्टी 50 इंडेक्स 4 मार्च के निचले स्तर 21,964 से लगभग 1,100 अंक ऊपर आ चुका है, जो 26,277 के ऑलटाइम हाई से लगभग 15 फीसदी नीचे है। निफ्टी ने 27 सितंबर, 2024 को ये ऑलटाइम हाई बनाया था। बाजार पर बात करते हुए राजीव ठक्कर ने आगे कहा कि एक अजीब स्थिति बन सकती है, जिसमें कुछ शेयर आकर्षक लग सकते हैं लेकिन कुछ शेयर जो महंगे बने हुए हैं वे कमजोर प्रदर्शन करते रहेंगे।

PPFAS के सीआईओ का कहना है कि हालिया मार्केट करेक्शन के बाद और अधिक निवेश अवसर सामने आने पर वे कुछ नकदी बाजार में लगाएंगे। ठक्कर ने कहा कि जब वैल्युएशन बढ़ जाता है तो निवेश का अवसर मिलना मुश्किल हो जाता है। पिछले वर्ष के अधिकांश समय में हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। इसके इसके चलते म्युचुअल फंडों के पास नकदी जमा होने लगती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें