विभिन्न योजनाओं में ₹1 लाख करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करने वाले PPFAS म्यूचुअल फंड के राजीव ठक्कर का मानना है कि बाजार का बॉटम पूरे बाजार के बॉटम के बजाय स्टॉक-दर-स्टॉक और सेक्टर-दर-सेक्टर आधार पर तय होगा। ठक्कर ने गुरुवार, 20 मार्च को सीएनबीसी-टीवी18 के साथ एक विशेष बातचीत में कहा,"हालांकि हम तीन से चार महीने पहले की तुलना में अब बेहतर वैल्यूएशन पर हैं,लेकिन क्या हम सस्ते वैल्यूएशन स्तर पर हैं? इसका जवाब होगा नहीं। क्या बाजार के बड़े हिस्से में अभी भी वैल्यूएश महंगा है? इसका जवाब होगा हां।"