सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल का कहना है कि राजनैतिक तौर पर पिछले 1 हफ्ते का घटनाक्रम बाजार के लिए पॉजिटिव है। विपक्ष कमजोर हो रहा है और NDA मजबूत हो रहा है। भारत में ज्यादातर करेक्शन कमजोर रहेंगे और छोटे समय के लिए होंगे। हम बाजार के सबसे बड़े बुल मार्केट के दौर में हैं। बाजार में निवेश कायम रखें, हर गिरावट का इस्तेमाल और खरीदारी करने में करें। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे स्क्रीन का सम्मान करें और उसके मुताबिक फैसला लें। बाजार में 23,456 की दौड़ शुरू हो गई है। चुनाव नतीजों से पहले ही हमें इन स्तरों के दर्शन हो सकते हैं। बड़ा सवाल ये है कि क्या मिडकैप भी पुराने हाई तक पहुंचेंगे? तो इसका जवाब ये है कि मिडकैप में चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाएं आगे बड़ा पैसा बन सकता है।