Get App

बाजार में प्री-इलेक्शन रैली की बहार, 23,456 के टारगेट की ओर बढ़ा निफ्टी, हर गिरावट में खरीदारी से बनेगा पैसा: अनुज सिंघल

इकोनॉमी के मोर्च पर अच्छी खबर है। मार्च में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा GST कलेक्शन देखने को मिला है। पिछले 1 हफ्ते का घटनाक्रम बाजार के लिए पॉजिटिव है। मिडकैप में चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाएं आगे बड़ा पैसा बन सकता है। भारतीय बाजार ग्लोबल कारण से अगर गिरते हैं तो खरीदारी का शानदार मौका होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 10:53 AM
बाजार में प्री-इलेक्शन रैली की बहार, 23,456 के टारगेट की ओर बढ़ा निफ्टी, हर गिरावट में खरीदारी से बनेगा पैसा: अनुज सिंघल
टाटा स्टील में भी बेहद अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। स्टॉक लगातार तीसरे हफ्ते तेजी का मूड दिखा रहा है। करीब 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर है

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल का कहना है कि राजनैतिक तौर पर पिछले 1 हफ्ते का घटनाक्रम बाजार के लिए पॉजिटिव है। विपक्ष कमजोर हो रहा है और NDA मजबूत हो रहा है। भारत में ज्यादातर करेक्शन कमजोर रहेंगे और छोटे समय के लिए होंगे। हम बाजार के सबसे बड़े बुल मार्केट के दौर में हैं। बाजार में निवेश कायम रखें, हर गिरावट का इस्तेमाल और खरीदारी करने में करें। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे स्क्रीन का सम्मान करें और उसके मुताबिक फैसला लें। बाजार में 23,456 की दौड़ शुरू हो गई है। चुनाव नतीजों से पहले ही हमें इन स्तरों के दर्शन हो सकते हैं। बड़ा सवाल ये है कि क्या मिडकैप भी पुराने हाई तक पहुंचेंगे? तो इसका जवाब ये है कि मिडकैप में चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाएं आगे बड़ा पैसा बन सकता है।

बाजार: संकेतों पर नजर

अनुज का कहना है कि आज ग्लोबल सेटअप पूरी तरह से खराब है मजबूत आंकड़ों के दम पर US बॉन्ड यील्ड में बड़ा उछाल आया है। US मैन्युफैक्चरिंग PMI अनुमान से ज्यादा मजबूत रहे हैं। US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 12 बेसिस प्लाइंट चढ़कर 4.32 फीसी पर आ गई है। डॉलर इंडेक्स 105 पर दिख रहा है। उधर सोना 0.4 फीसदी चढ़कर 2,240 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। जबकि ब्रेंट 88 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। भारतीय बाजार ग्लोबल कारण से अगर गिरते हैं तो खरीदारी का शानदार मौका होगा।

इकोनॉमी के मोर्च पर अच्छी खबर है। मार्च में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा GST कलेक्शन देखने को मिला है। मार्च GST कलेक्शन 11.5 फीसदी बढ़कर 1.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। 5 अप्रैल को RBI पॉलिसी है। अब बाजार के लिए ये ही सबसे बड़ा ट्रिगर होगा। पॉलिसी के बाद, बाजार का पूरा फोकस नतीजों पर शिफ्ट होगा। कंपनियां सालाना नतीजे और आउटलुक जारी करेंगी। मजबूत नतीजों वाली कंपनियों पर फोकस करें। इंडेक्स के हिसाब से बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। अप्रैल सीरीज में बैंक निफ्टी नया हाई लगा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें