Premier Energies IPO Listing: एनटीपीसी और टाटा ग्रुप को सर्विसेज देने वाली सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली प्रीमियम एनर्जीज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 75 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 450 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 991.00 रुपये और NSE पर 990 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 120 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Premier Energies Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर BSE पर यह 839.65 रुपये (Premier Energies Share Price) पर आकर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 86.59 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 22 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।