मंगलवार 28 नवंबर से शुरू होने वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में काफी एक्शन नजर आयेगा। इसकी वजह ये है कि सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इनमें पांच मेनबोर्ड सेगमेंट से शामिल हैं। जबकि पांच आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। पिछले हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजीज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज के आईपीओ के सफल क्लोजिंग देखने को मिली। अब इन सभी के अगले हफ्ते टी+3 टाइमलाइन में बीएसई और एनएसई पर शुरुआत करने की संभावना है।