Get App

प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते दिखेगा एक्शन, 7 लिस्टिंग, 5 आईपीओ लॉन्च के साथ व्यस्त रहेगा बाजार

कल 28 नवंबर से शुरू होने वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल नजर आयेगी। इस हफ्ते सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। जबकि पांच आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। पिछले हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजीज, IREDA, गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज के आईपीओ के सफल क्लोजिंग देखने को मिली

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 12:29 PM
प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते दिखेगा एक्शन, 7 लिस्टिंग, 5 आईपीओ लॉन्च के साथ व्यस्त रहेगा बाजार
कलरेंट्स बनाने वाली कंपनी Deepak Chemtex का 23 करोड़ रुपये का आईपीओ 29 नवंबर और 1 दिसंबर के दौरान खुलेगा

मंगलवार 28 नवंबर से शुरू होने वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में काफी एक्शन नजर आयेगा। इसकी वजह ये है कि सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इनमें पांच मेनबोर्ड सेगमेंट से शामिल हैं। जबकि पांच आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। पिछले हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजीज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज के आईपीओ के सफल क्लोजिंग देखने को मिली। अब इन सभी के अगले हफ्ते टी+3 टाइमलाइन में बीएसई और एनएसई पर शुरुआत करने की संभावना है।

इस साल अगस्त में सेबी ने सितंबर से आईपीओ लॉन्च करने वाली कंपनियों को मौजूदा टी+6 टाइमलाइन के बजाय टी+3 टाइमलाइन (इश्यू बंद होने के तीन कार्य दिवस) में स्वैच्छिक लिस्टिंग लागू करने के लिए कहा है। जबकि सभी कंपनियों के लिए 1 दिसंबर, 2023 से प्रभावी से खुलने वाले आईपीओ के लिए टी+6 टाइमलाइन लागू करना अनिवार्य होगा।

SME Segment

इस बीच एसएमई सेगमेंट (लघु और मध्यम उद्यम) में अगले हफ्ते एक्शन दिखेगा। आने वाले हफ्ते के दौरान कुल पांच आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें