Prism Johnson shares: प्रिज्म जॉनसन का शेयर 11 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार के दौरान 15 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़त के साथ 246 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 11 सितंबर को कंपनी के 7 करोड़ से भी ज्यादा शेयरों में ट्रांजैक्शन देखने को मिला, जबकि इसका एक महीने का ट्रेडिंग वॉल्यूम 36 लाख शेयर है। ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2 बजकर 40 मिनट पर कंपनी का शेयर 12.53 पर्सेंट की बढ़त के साथ 234.17 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
