16 जनवरी को सुबह के कारोबार इक्विटी बेंचमार्क 30 शेयरों का पैक सेंसेक्स और ब्रॉड-बेस्ड निफ्टी गिर गए जिससे छह दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया। निवेशकों ने रिकॉर्ड तेजी के बाद आज सुबह के कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली की। फिसहाल 11.50 बजे के आसपास निफ्टी 9.20 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 22,091.30 पर और सेंसेक्स करीब 30 अंक यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 73,299.27 के स्तर पर दिख रहे थे।