प्रमोटर्स तेजी से शेयरों की बिक्री कर रहे हैं और उनकी बिकवाली करीब 6 साल के हाई पर है। उन्होंने NSE-500 के अब तक करीब 87 हजार करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। यह खुलासा 28 सितंबर को जारी कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट से हुआ है। सिर्फ प्रमोटर्स ही नहीं बल्कि प्राइवेट इक्विटी (PE) या वेंचर कैपिटलिस्ट (VC) निवेशकों ने भी पिछले साल के मुकाबले इस साल धड़ाधड़ शेयर बेचे हैं। प्रमोटर ने ऑटोमोबाइल एंड कंपोनेंट्स, कैपिटल गुड्स, इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज, आईटी सर्विसेज और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर्स में प्रमोटर्स ने भारी बिकवाली की। 2018-123 के दौरान बिकवाली सबसे अधिक इंश्योरेंस और आईटी सर्विसेज में रही।