Get App

PSU Bank Share: IOB, UCO Bank समेत ये शेयर 20% तक भागे, सरकार ने स्टेक सेल, QIP को दी मंजूरी

PSU Bank Share: सरकार ने 5 सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की योजना को मंजूरी दी है। इसमें महाराष्ट्र बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं। इसमें बैंकों के लिए 2000-2000 करोड़ रुपये के QIP इश्यू और इसके साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 11:38 PM
PSU Bank Share: IOB, UCO Bank समेत ये शेयर 20% तक भागे, सरकार ने स्टेक सेल, QIP को दी मंजूरी
PSU Bank Share: सरकारी बैंकों के शेयरों में आज 14 जनवरी को 20 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई।

PSU bank shares jump: सरकारी बैंकों के शेयरों में आज 14 जनवरी को 20 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई है। दरअसल, सरकार ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के जरिए पांच सरकारी बैंकों के लिए 10000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। सरकार ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से अतिरिक्त स्टेक सेल को भी मंजूरी दी है।

इन 5 बैंकों में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार ने 5 सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की योजना को मंजूरी दी है। इसमें महाराष्ट्र बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं। इसमें बैंकों के लिए 2000-2000 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू और इसके साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है।

रिपोर्ट के अनुसार, फंड जुटाने की प्रक्रिया छोटे-छोटे चरणों में शुरू होगी। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) को पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने के लिए OFS के माध्यम से हिस्सेदारी बेचने का भी आदेश दिया गया है। यह कदम सरकार के उस प्रयास के अनुरूप है जिसका उद्देश्य अगस्त 2026 तक 25 फीसदी मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़े नियमों का पालन करना है। सभी पांच बैंक डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें