PSU bank shares jump: सरकारी बैंकों के शेयरों में आज 14 जनवरी को 20 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई है। दरअसल, सरकार ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के जरिए पांच सरकारी बैंकों के लिए 10000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। सरकार ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से अतिरिक्त स्टेक सेल को भी मंजूरी दी है।
