Get App

PSU Stocks: मुनाफे के करीब आई यह सरकारी कंपनी, शेयर बने रॉकेट, बाजार खुलते ही 10% की कमाई

PSU Stocks: मार्च तिमाही के आंकड़े आने से पहले 27 मई को इस सरकारी कंपनी के शेयर 10% के अपर सर्किट पर बंद हुए थे। अब मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे में सामने आ गया कि कंपनी ने तेजी से घाटा रिकवर किया और मुनाफे के काफी करीब आ गई तो निवेशक खुश हो गए। चेक करें कि क्या यह शेयर आपके पास है और इसकी कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 3:52 PM
PSU Stocks: मुनाफे के करीब आई यह सरकारी कंपनी, शेयर बने रॉकेट, बाजार खुलते ही 10% की कमाई
PSU Stocks: पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही ITI के लिए शानदार रही। आईटीआई लंबे अरसे बाद मुनाफे के काफी करीब आई है क्योंकि सालाना आधार पर इसका घाटा तेजी से रिकवर हुआ है।

PSU Stocks: पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही आईटीआई के लिए शानदार रही। आईटीआई लंबे अरसे बाद मुनाफे के काफी करीब आई है क्योंकि सालाना आधार पर इसका घाटा तेजी से रिकवर हुआ है। इसका पॉजिटिव असर आज शेयरों पर भी दिखा। शुरुआती कारोबार में ही यह बीएसई पर 10% उछलकर ₹309.10 के अपर सर्किट (ITI Share Price) पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। डिजिटल मोबाइल रेडियो सिस्टम, स्मार्ट एनर्जी मीटर्स, 3डी प्रिटिंग इत्यादि बनाने वाली आईटीआई ने एक कारोबारी दिन पहले इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद नतीजे पेश किए थे लेकिन नतीजे आने से पहले इसके शेयर 27 मई को बीएसई पर 10% के अपर सर्किट ₹309.10 पर पहुंच गए थे और इसी पर बंद भी हुए थे।

इस कंपनी में 90 फीसदी हिस्सेदारी सरकार की है। बाकी 10 फीसदी में से भी 7.9 फीसदी हिस्सेदारी स्पेशल नेशनल इंवेस्टमेंट फंड की है यानी कि इसके शेयर सामान्य लेन-देन के लिए काफी कम हैं। मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक खुदरा निवेशकों यानी 2 लाख रुपये से कम वाले 1,95,241 निवेशकों के पास इसके 18186239 शेयर (1.89 फीसदी हिस्सेदारी) हैं। वहीं 2 लाख रुपये से अधिक निवेश वाले 16 रेजिडेंट इंडिविजुअल के पास इसके 7,06,534 शेयर (0.07 फीसदी हिस्सेदारी) है।

ITI के कारोबारी नतीजे की खास बातें

मार्च 2025 तिमाही में आईटीआई मुनाफे के एकदम करीब पहुंच गई क्योंकि सालाना आधार पर यह ₹238.8 करोड़ के शुद्ध घाटे से महज ₹4.4 करोड़ के घाटे में आ गई। हालांकि ध्यान दें कि घाटे में इस तेज रिकवरी में ₹61.41 करोड़ के एक्सपेश्नल गेन का भी बड़ा योगदान रहा। इससे पहले कंपनी मार्च 2022 में मुनाफे में थी, जब इसे ₹356 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 74% उछलकर ₹1,045.7 करोड़ पर पहुंच गया। मार्च 2025 तिमाही में ₹28.2 का ऑपरेटिंग लॉस रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹173.8 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें