PSU Stocks: पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही आईटीआई के लिए शानदार रही। आईटीआई लंबे अरसे बाद मुनाफे के काफी करीब आई है क्योंकि सालाना आधार पर इसका घाटा तेजी से रिकवर हुआ है। इसका पॉजिटिव असर आज शेयरों पर भी दिखा। शुरुआती कारोबार में ही यह बीएसई पर 10% उछलकर ₹309.10 के अपर सर्किट (ITI Share Price) पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। डिजिटल मोबाइल रेडियो सिस्टम, स्मार्ट एनर्जी मीटर्स, 3डी प्रिटिंग इत्यादि बनाने वाली आईटीआई ने एक कारोबारी दिन पहले इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद नतीजे पेश किए थे लेकिन नतीजे आने से पहले इसके शेयर 27 मई को बीएसई पर 10% के अपर सर्किट ₹309.10 पर पहुंच गए थे और इसी पर बंद भी हुए थे।
