Get App

इस पीएसयू स्टॉक ने मचाया धमाल, ढहते मार्केट में भी 15% से अधिक उछल गए शेयर, ये है वजह

PSU Stocks: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) औंधे मुंह गिर पड़े। हालांकि इन सबके बीच कुछ शेयरों की जमकर खरीदारी हुई। ऐसे ही एक पीएसयू स्टॉक ने आज ढहते मार्केट में भी 15 फीसदी से अधिक की छलांग मार ली। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी जरूर आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 13, 2024 पर 10:02 PM
इस पीएसयू स्टॉक ने मचाया धमाल, ढहते मार्केट में भी 15% से अधिक उछल गए शेयर, ये है वजह
BEML के शेयरों ने 9 महीने में ही निवेशकों के पैसों को तीन गुना से अधिक बढ़ा दिया। इस हाई से फिलहाल यह 12 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

PSU Stocks: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) औंधे मुंह गिर पड़े। हालांकि इन सबके बीच कुछ शेयरों की जमकर खरीदारी हुई। ऐसा ही एक पीएसयू स्टॉक है भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) का जो आज ढहते मार्केट में भी 15 फीसदी से अधिक उछल गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी जरूर आई है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 14.21 फीसदी की बढ़त के साथ 3666.00 रुपये के भाव (BEML Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 15.72 फीसदी उछलकर 3714.30 रुपये तक पहुंच गया था। अगस्त 2023 के बाद से यह बीईएमएल के शेयरों के लिए इंट्रा-डे में सबसे बड़ा उछाल है।

BEML के शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी की वजह?

बीईएमएल के शेयरों में कंपनी के वित्तीय नतीजे ने चाबी भरी है। कंपनी के लिए मार्च 2024 तिमाही काफी शानदार रही। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 फीसदी उछलकर 1,513 करोड़ रुपये और इस दौरान EBITDA भी 29% उछलकर ₹370 करोड़ पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन की बात करें तो 20.7% से उछलकर 24.5 फीसदी पर पहुंच गया। मुनाफे की बात करें तो नेट प्रॉफिट ने 64 फीसदी की तगड़ी छलांग लगाई और यह 257 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 31 मार्च 2024 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसका ऑर्डर बुक ₹11,872 करोड़ का है जिसमें से ₹3,301 करोड़ के ऑर्डर्स इसी वित्त वर्ष 2025 में पूरे करने हैं।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें