Get App

Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹5 का अंतरिम डिविडेंड, 5 मई है रिकॉर्ड डेट

PTC India Dividend Record Date: कंपनी एनर्जी सेक्टर में ऑपरेशनल है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 16.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में PTC India का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 3,264 करोड़ रुपये रहा था

Ritika Singhअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 4:02 PM
Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹5 का अंतरिम डिविडेंड, 5 मई है रिकॉर्ड डेट
PTC India के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर की कीमत BSE पर 179.20 रुपये है।

PTC India Limited ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 मई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

PTC India को पहले पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी एनर्जी सेक्टर में ऑपरेशनल है। इसका फोकस पावर ट्रेडिंग पर है और यह इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन और मैनेजमेंट से जुड़ी सर्विसेज देती है। हेडक्वार्टर दिल्ली में है।

PTC India का शेयर 3 महीनों में 25 प्रतिशत मजबूत

PTC India के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर की कीमत BSE पर 179.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5300 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 2 साल में 96 प्रतिशत और 3 महीनों में 25 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 16.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें