पब्लिक सेक्टर के पंजाब एंड सिंध बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में देशभर में 100 नए ब्रांच खोलने की योजना बनाई है। इस दौरान बैंक की अपने नेटवर्क में 100 नए एटीएम जोड़ने की भी योजना है। पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वरूप कुमार साहा ने कहा, “सौ ब्रांच के जुड़ने से 2024-25 के अंत तक बैंक की शाखाओं की कुल संख्या 1665 तक पहुंच जाएगी और एटीएम की संख्या भी 1135 हो जाएगी।” बीते शुक्रवार को बैंक के शेयरों में 0.27 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 59.13 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 79 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।