Pure Storage Shares Rocketed: डेटा स्टोरेज मैनेजमेंट वेंडर प्योर स्टोरेज ने तिमाही कारोबारी नतीजे जारी किए हैं। ये नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे और कंपनी ने पूरे साल का गाइडेंस भी बढ़ा दिया। इसके चलते शेयरों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया और 32% उछल गया। इंट्रा-डे में यह $80.68 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। कारोबार की समाप्ति पर भी इसके शेयर $80.54 पर बंद हुए जो क्लोजिंग प्राइस का रिकॉर्ड है। इसके शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हैं। मार्केट फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के साथ डील की शुरुआती सफलता को लेकर बहुत उत्साहित दिखा।
