Get App

Facebook की Meta के साथ तगड़ी डील, 32% उछल गया Pure Storage का शेयर

Pure Storage Shares: फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के साथ डील और धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर प्योर स्टोरेज के शेयर रॉकेट बन गए और 32% उछल गए। यह इसके लिए अब तक की सबसे बड़ी तेजी है। जानिए मेटा के साथ इसकी कैसी डील हुई है जिसके चलते शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 10:46 AM
Facebook की Meta के साथ तगड़ी डील, 32% उछल गया Pure Storage का शेयर
Pure Storage Shares Rocketed: डेटा स्टोरेज मैनेजमेंट वेंडर प्योर स्टोरेज ने तिमाही कारोबारी नतीजे जारी किए हैं। ये नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे और कंपनी ने पूरे साल का गाइडेंस भी बढ़ा दिया। इसके चलते शेयरों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया और 32% उछल गया।

Pure Storage Shares Rocketed: डेटा स्टोरेज मैनेजमेंट वेंडर प्योर स्टोरेज ने तिमाही कारोबारी नतीजे जारी किए हैं। ये नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे और कंपनी ने पूरे साल का गाइडेंस भी बढ़ा दिया। इसके चलते शेयरों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया और 32% उछल गया। इंट्रा-डे में यह $80.68 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। कारोबार की समाप्ति पर भी इसके शेयर $80.54 पर बंद हुए जो क्लोजिंग प्राइस का रिकॉर्ड है। इसके शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हैं। मार्केट फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के साथ डील की शुरुआती सफलता को लेकर बहुत उत्साहित दिखा।

.

Meta के साथ क्या डील हुई है Pure Storage की?

मार्च महीने में प्योर स्टोरेज ने Meta के साथ एक एग्रीमेंट का ऐलान किया। कंपनी ने खुलासा किया कि मेटा के लिए अहम स्टोरेज प्रोवाइडर बन गई है। यह खुलासा तीन महीने बाद आया, जब प्योर स्टोरेज ने टॉप फोर एआई हाइपरस्केलर के साथ एक नए कॉन्ट्रैक्ट का खुलासा किया था लेकिन नाम नहीं बताया था। कंपनी के लिए यह सौदा बड़ी जीत के तौर पर देखी गई क्योंकि बड़ी-बड़ी इंटरनेट कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते बढ़ती स्टोरेज जरूरतों को कम लागत और एनर्जी एफिसिएंसी के साथ पूरा करने के तरीकों की खोज में हैं।

प्योर को मेटा के साथ सौदे पर 3 अगस्त 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही से रेवेन्यू मिलना शुरू हो गया है। कंपनी ने पहले इस वित्त वर्ष के आखिरी तक मेटा के लिए 1-2 एग्जाबाइट्स स्टोरेज बनाने की उम्मीद जताई थी लेकिन अब इसका मानना है कि यह इससे भी आगे जा सकता है। एक एग्जाबाइट (Exabyte) एक बिलियन यानी 100 करोड़ गीगाबाइट के बराबर होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें