Get App

PVR और Inox का विलय मुश्किल में पड़ सकता है, दोनों कंपनियों के शेयर फिसले

मार्च में पीवीआर और आईनोक्स ने विलय की योजना का ऐलान किया था। विलय के बाद नई कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी बन जाएगी। इसके स्क्रीन की संख्या बढ़कर 1,500 हो जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2022 पर 1:14 PM
PVR और Inox का विलय मुश्किल में पड़ सकता है, दोनों कंपनियों के शेयर फिसले
पिछले एक हफ्ते से दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट आ रही है। इस दौरान पीवीआर 12 फीसदी और Inox के शेयर 14 फीसदी गिर चुके हैं।

PVR Ltd और Inox Leisure के शेयरों में शुक्रवार (19 अगस्त) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह दोनों के विलय योजना को लेकर आशंका है। दरअसल, Consumer Unity and Trust Society (CUTS) इस विलय के खिलाफ CCI में शिकायत की है। उसने सीसीआई से विलय की जांच करने के लिए कहा है। CUTS का कहना है कि दोनों कंपनियों के विलय से मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री में प्रतियोगिता पर खराब असर पड़ेगा।

इस वजह से शुक्रवार को दोनों मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। 12:50 बजे पीवीआर का शेयर 4.07 फीसदी गिरकर 1839 रुपये पर चल रहा था। Inox का शेयर 4.38 फीसदी टूटकर 502 रुपये पर चल रहा था। पिछले एक हफ्ते से दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट आ रही है। इस दौरान पीवीआर 12 फीसदी और Inox के शेयर 14 फीसदी गिर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : गोल्ड लोन में एनबीएफसी को बैंकों से मिल रही कड़ी टक्कर, Muthoot Finance का शेयर 6 महीने में 21% टूटा

मार्च में पीवीआर और आईनोक्स ने विलय की योजना का ऐलान किया था। विलय के बाद नई कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी बन जाएगी। इसके स्क्रीन की संख्या बढ़कर 1,500 हो जाएगी। विलय के बाद नई कंपनी में आईनोक्स के प्रमोटर की हिस्सेदारी 16.66 फीसदी होगी, जबकि पीवीआर के फाउंडर की हिस्सेदारी 10.62 फीसदी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें