PVR Inox March Quarter Results: मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर पीवीआर आइनॉक्स को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर 125 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। यह एक साल पहले के घाटे 129.5 करोड़ रुपये से कम है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.52 प्रतिशत कम होकर 1249.8 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 1256.4 करोड़ रुपये था। खर्च 1478.7 करोड़ रुपये के दर्ज किए गए, जो मार्च 2024 तिमाही में 1480.7 करोड़ रुपये के थे।
