Get App

PVR Inox Q4 Results: मार्च तिमाही में ₹125 करोड़ का घाटा, EBITDA 1.5% बढ़ा

PVR Inox Q4 Earnings: पीवीआर आईनॉक्स वर्तमान में 111 शहरों में 1,743 स्क्रींस के साथ 352 सिनेमाघर ऑपरेट करती है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 27.53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5779.9 करोड़ रुपये का रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 12, 2025 पर 11:02 PM
PVR Inox Q4 Results: मार्च तिमाही में ₹125 करोड़ का घाटा, EBITDA 1.5% बढ़ा
12 मई को PVR Inox के शेयर में बीएसई पर 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी।

PVR Inox March Quarter Results: मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर पीवीआर आइनॉक्स को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर 125 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। यह एक साल पहले के घाटे 129.5 करोड़ रुपये से कम है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.52 प्रतिशत कम होकर 1249.8 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 1256.4 करोड़ रुपये था। खर्च 1478.7 करोड़ रुपये के दर्ज किए गए, जो मार्च 2024 तिमाही में 1480.7 करोड़ रुपये के थे।

PVR Inox का EBITDA मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत बढ़कर 283 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 279 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 22.70 प्रतिशत हो गया, जो मार्च 2024 ​तिमाही में 22.20 प्रतिशत था।

वित्त वर्ष 2025 में कितना घाटा

पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5779.9 करोड़ रुपये का रहा, जो एक साल पहले 6107.1 करोड़ रुपये का था। शुद्ध घाटा बढ़कर 279.6 करोड़ रुपये का हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 32 करोड़ रुपये का था। पीवीआर आईनॉक्स ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 11 प्रॉपर्टीज में 77 नए स्क्रीन खोले। वर्तमान में यह 111 शहरों में 1,743 स्क्रींस के साथ 352 सिनेमाघर ऑपरेट करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें