Get App

PVR Share Price: नतीजे के अगले दिन डेढ़ फीसदी उछले भाव, अब आगे कैसी हो स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स

PVR Share Price: दिग्गज मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (PVR) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 2:21 PM
PVR Share Price: नतीजे के अगले दिन डेढ़ फीसदी उछले भाव, अब आगे कैसी हो स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स
बॉलीवुड मूवीज के बुरे प्रदर्शन और हॉलीवुड मूवीज की सीमित रिलीज ने पीवीआर को निगेटिव इफेक्ट किया। हालांकि क्षेत्रीय सिनेमा से इसे सपोर्ट मिला।

PVR Share Price: दिग्गज मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (PVR) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही। सितंबर 2022 तिमाही में इसका रेवेन्यू भी बढ़ा है और नेट लॉस में भी गिरावट आई है। हालांकि इसका खर्च बढ़ा है। नतीजे का ऐलान होने के अगले दिन इसके शेयरों में खरीदारी बढ़ी है और करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1714.90 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है और आगे भी तेजी का रूझान रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 2100 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी अपसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें