PVR Share Price: दिग्गज मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (PVR) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही। सितंबर 2022 तिमाही में इसका रेवेन्यू भी बढ़ा है और नेट लॉस में भी गिरावट आई है। हालांकि इसका खर्च बढ़ा है। नतीजे का ऐलान होने के अगले दिन इसके शेयरों में खरीदारी बढ़ी है और करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1714.90 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं।